मीरगंज मे कैशियर ने दर्जनों ग्राहकों की धोखाधड़ी कर हड़पी लाखों की रकम

मीरगंज, बरेली। एसबीआई मीरगंज मे कैशियर ने धोखाधड़ी कर दर्जनों ग्राहकों की लाखों की रकम हड़प ली। बैंक कर्मी ने जमा स्लिप पर मुहर लगाकर ग्राहकों को दे दी लेकिन धनराशि खाते मे जमा नही की। मामला संज्ञान मे आने पर बैंक मैनेजर ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। वही आरोपी बैंक कर्मी कई दिनों से ड्यूटी पर नही आ रहा है। थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी मीना कुमारी ने 13 जनवरी को अकाउंट मे दस हजार रुपये जमा किए थे। कैशियर ने मुहर लगाकर जमा स्लिप उन्हें दे दी। एक सप्ताह पूर्व मीना कुमारी भाई के साथ 2000 रुपये निकालने बैंक गई थी। खाते में धनराशि नही होने के कारण उनका बाउचर कैंसिल कर दिया गया। पूछने पर पता चला उनके अकाउंट मे 1996 रुपये है। नाराजगी जताने पर बैंक कर्मी जमा स्लिप दिखाने को कहने लगा। शिकायत करने पर मैनेजर समझाने लगे। महिला के भाई बाल किशन ने कहा कि रुपये लेकर अकाउंट में जमा न करना धोखाधड़ी है। इसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों से करेंगे। उन्होंने बताया उनके प्रमोटर ने बैंक मे 6000 रुपये जमा कराए। प्रमोटर के अकाउंट से गाड़ी की किस्त कटनी थी। खाते मे रुपये नही होने के कारण 1500 रुपये की पेनाल्टी देनी पड़ी। एसबीआई के मैनेजर ने गत वर्ष धोखाधड़ी करके कई ग्राहकों के अकाउंट से लाखों रुपये हड़प लिए थे। शिकायत पर बैंक अधिकारियों ने आरोपी मैनेजर को मीरगंज से हटा दिया था। ग्राहकों की लिखित शिकायतों पर बैंक अधिकारियों ने खातों का ऑडिट कराया। ऑडिट मे धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हड़पने की पुष्टि हुई थी। आरोपी मैनेजर के खिलाफ मीरगंज थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था। मीरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *