मीरगंज में गेहूं काट रहे किसान को दबंगों ने किया जानलेवा हमला, चार नामजद

मीरगंज, बरेली। जिले मे अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मीरगंज के गांव तातारपुर मे जमीन के मालिकाना हक के विवाद में कुछ दबंगो ने खेत पर दिनदहाड़े एक किसान जानलेवा हमला कर फायरिंग की और धमकाते हुए भाग गए। पुलिस ने घायल किसान को मीरगंज सीएचसी में भिजवा दिया है। हालत गंभीर होने पर घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे कि थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव समसपुर के रहने वाले राजेश पाल सिंह शनिवार की सुबह अपनी गेहूं की फसल काट रहे थे। खेत पर ही चचेरे भाई वीरपाल सिंह और सह खातेदार कल्लू सिंह, सुरजीत सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान वहां पहुंचे तातारपुर के ही चार लोग रात में गेहूं कटवाकर शनिवार सुबह फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरवाकर ले जा रहे थे। खेत अपना बताते हुए राजेशपाल ने फसल भरकर ले जाने से रोका तो हमलावरों ने गालीगलौज करते हुए उन पर फायरिंग कर दी। पीठ, बांह, सीने, गर्दन के नीचे समेत शरीर में कई जगह छर्रे धंस लगने से किसान गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर बहन अनीता बचाने आई तो उसे भी बंदूक की बटों से पीटा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस गांव मे पहुंच गई और घायल किसान राजेशपाल को सीएचसी मीरगंज भिजवाया। हालत गंभीर होने पर सीएचसी पर तैनात डॉ ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल राजेश पाल के चचेरे भाई वीरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि समसपुर के विनीत सिंह पुत्र राजपाल सिंह और रामगंगा पार सिरौली कस्बे मे जा बसे रतीभान उर्फ लल्ला, हरज्ञान, अतिवीर पुत्रगण तालेवर सिंह उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा करने पर उतारू है। बकौल वीरपाल, डीएम के आदेश पर एसडीएम ने आठ माह पहले राजस्व टीम भेजकर पैमाइश भी कराई थी। बाद मे भी दो बार हमारे हक में पैमाइश हो चुकी है। लेकिन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए गेहूं की पकी फसल नही काटने की विपक्षी लगातार धमकियां दे रहे थे। शिकायत पर शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर पुलिस फोर्स लेकर गांव गए थे। विपक्षी पुरुषों के नही मिलने पर महिलाओं को हिदायत देकर लौट गए थे। शनिवार को हमलावरों ने कातिलाना हमले की वारदात को अंजाम दे दिया। वीरपाल की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *