मीरगंज, बरेली। देश में तेजी से कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसी क्रम में जनपद बरेली में सोमवार देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया था। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ने से बरेली में हॉटस्पॉट भी बढ़ रहे हैं जिसको सील किए जा रहे। सोमवार देर शाम आई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में तीन नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद बर्फखाना बानखाना मझगवां के गांव खैलम जागीर और मीरगंज के पुराने अस्पताल का एरिया नया हॉटस्पॉट होंगे। डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक नए हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव