बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी फरीदपुर। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है। शनिवार को सीएचसी में हुई जांच में मीरगंज में कोरोना के 40 नए संक्रमित मिले। वही फतेहगंज पश्चिमी में नौ मरीज मिले है। मीरगंज में कोरोना संक्रमित कस्बा मीरगंज, दिवना, सीएचसी, खमरिया सानी, करमपुर, संग्रामपुर, संजरपुर, गौसगंज, सिंधौली, दियोरिया, करपिया पांडे, खुदागंज, नंदगांव, नथपुरा, मनकरा, चुरई, गुलड़िया और नौगवां आदि गांवों के है। वही सीएचसी फरीदपुर में शनिवार को हुई कोरोना संक्रमण की 240 जांचों में 40 लोग पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग में उन्हें मतगणना स्थल में न जाने की हिदायत देते हुए घरों में आइसोलेट किया है। सीएचसी फरीदपुर में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशी अभिकर्ताओं की सुबह से ही कतार लग गई। 240 लोगों की जांच की गई, जिसमें 40 लोग पॉजिटिव पाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बासित अली ने बताया कि उन्हें घरों में आइसोलेट किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव