मीरगंज, बरेली। मीरगंज पुलिस ने सोमवार की रात्रि दौरान टी स्टॉल की दुकान मे रूपयों की शर्त लगाकर लूडो खेलते हुए आधा दर्जन जुआरियों को दबोच लिया। जुआरियों की फड़ से पांच अदद मोवाइल व 2400 रूपये की नगदी भी बरामद की। कोतवाली मे सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी का चालान कर दिया। सोमवार की अर्द्धरात्रि के दौरान पुलिस को मीरगंज कस्बे मे मोती मियां की मजार के समीप संचालित एक दोस्ती टी स्टॉल की दुकान मे कुछ लोगों के द्वारा मोवाइल पर मोबाइल फोन से शर्त लगाकर लूडो खेले जाने की सूचना मिली। जिस पर विश्वास करते हुए एसआई श्रीनिवास व जय प्रकाश ने पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचते हुए छह आरोपियों मोइन उददीन पुत्र मो. उमर मोहल्ला शेखूपुरा व अनस पुत्र इदरीश व शाहिल पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला सराय खाम एवं राहिल पुत्र रियाजुददीन व साहिब पुत्र शकील अहमद व फाहद अंसारी पुत्र रउफ निवासीगण मोहल्ला अफसरयान कस्बा मीरगंज को जुआ खेलते हुए दबोच लिया और पुलिस ने उनके पास से फड़ पर से पांच मोवाइल व 2400 रूपये की नगदी भी बरामद की। आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 जी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सभी का चालान कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव