मीरगंज के लाल धीरेंद्र ने किया कमाल, बने सहायक शोध अधिकारी

बरेली। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी सामान्य चयन प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 मे सहायक शोध अधिकारी (ARO) महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के पद पर धीरेंद्र सिंह का अनारक्षित श्रेणी में चयन हुआ है। धीरेंद्र सिंह मूलतः मीरगंज तहसील के ग्राम तिलमास के पीतम सिंह के पुत्र है। पिता किसान है जबकि माताजी का बचपन में ही देहांत हो गया था। तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं जो बचपन से ही पढ़ने में अत्यधिक मेहनती रहे है। धीरेंद्र सिंह पिछले कई वर्षों से इलाहाबाद में रहकर आईएएस पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। पहले प्रयास मे असफल होने के बाद भी हिम्मत नही हारी और दूसरे प्रयास (ARO) के पद पर चयनित हुए और अपने गांव के प्रथम अधिकारी बने है। धीरेंद्र सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता पीतम सिंह, गुरु सूरज गिरी, मौसी कुसुमलता, चाचा महेश पाल, आरपी सिंह, लक्ष्मी सिंह को देते है। उन्होंने कहा इन सब के मार्ग दर्शन और आशीर्वाद से वो इस मुकाम तक पहुंचे है। इस अवसर पर सूचना विभाग से रिटायर नरसिंह यादव, वीर सिंह यादव साहित्य मीरगंज क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाइयां दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *