मीरगंज, बरेली। तहसील मीरगंज क्षेत्र मे तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों मे दहशत का माहौल है। दरअसल थाना मीरगंज क्षेत्र के कपूरपुर गांव के निवासी जितेंद्र कुमार की मीरगंज में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। रोजाना की तरह जितेंद्र मीरगंज से रात 11 बजे अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसे समसपुर और कपूरपुर गांव के बीच रास्ते में सड़क पार करता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। वहीं गांव पहुंचकर जितेंद्र ने वीडियो दिखाते हुए जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी ग्रामीणों को दी तो उनमें दहशत फैल गई। वही तेंदुआ देखने जाने का पता लगते ही आसपास के दूसरे गांवों में भी दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह को दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए जहां तेंदुआ देखा गया था। वीडियो देखने के बाद वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। क्षेत्र के लोगों को होशियारी से रहने की अपील की गई है। ग्रामीणों ने आसपास के खेतों में तेंदुए को तलाशना शुरू किया तो उन्हें वहां तेंदुए के पदचिन्ह मिले। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। रेंजर सन्तोष शर्मा का कहना है कि कपूरपुर के पास तेंदुआ रात को दिखा है। किसी राहगीर युवक ने तेंदुआ का वीडियो भी बनाया है। तेंदुआ तलाश करने को टीम लगाई गई है। कपूरपुर गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है कि इलाके के ग्रामीण झुंड बनाकर ही घर से निकले।।
बरेली से कपिल यादव