मीरगंज, बरेली। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी इशिता किशोर को मीरगंज का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे पहले बरेली मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थी। गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया। मीरगंज में उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पूर्व एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को अब बहेड़ी में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) के पद की जिम्मेदारी सौपी गई। उन्होंने भी बहेड़ी पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। एसडीएम बनने पर क्षेत्रीय नेताओं आदि ने उन्हें बुके देकर बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव