बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के फरीदापुर इनायत खां में खेत के किनारे खड़ी कार मे शनिवार की दोपहर मृत मिली सिपाही की पत्नी के मामले में महिला के पिता ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सिपाही से पूछताछ कर रही है। पीएसी आठवी वाहिनी मे तैनात सिपाही रवि की पत्नी मीनू के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रवि ने पीएसी में भर्ती होने से पहले डी फार्मा किया था। जिससे उसे दवाइयों के बारे में पूर्ण जानकारी थी। रवि पहले भी कई बार मीनू को मारपीट कर घर से निकाल चुका है, लेकिन पारिवारिक समझौते के बाद उन्होंने मीनू को उसके साथ भेज दिया था। लेकिन इसके कुछ दिन बाद रवि ने बेटी का गला दबाया, किसी तरफ वह बच गई। जब इसके बारे में रवि से पूछा तो वह बोला पता नहीं क्या हो गया था, मैं होश में ही नही था। जिसके बाद समझौते के बाद फिर से मीनू को रवि के साथ भेज दिया। पिता का आरोप है की शनिवार दोपहर रवि मीनू को कार से दवा दिलाने के बहाने फरीदापुर के जंगल की तरफ ले गया और गाड़ी लॉककर सिरिंज से कई बार जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। बाद मे उसने बेहोशी का नाटक कर कार से नीचे लेट गया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूछताछ की जा रही है। आरोपी रवि को अस्पताल से थाने बुलाया और हिरासत मे ले लिया। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव