मीडिया संस्थानों पर पड़े ईडी के छापों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बरेली। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार मीडिया संस्थानों पर हुई छापेमारी का विरोध किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता श्यामगंज स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार द्वारा छापा मार कार्रवाई का विरोध करते हैं। जो समाचार पत्र व मीडिया चैनल सच्चाई को दिखा रहे हैं। उससे सरकार में बैठे लोगों को परेशानी हो रही है। जिस कारण उन पर दबाव बनाने के लिए मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों के आवासों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी पूरी तरह से सच्चाई के साथ खड़े हैं और अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकती है तो काग्रेस पार्टी सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा आज बड़ी संख्या में समाचार पत्र मीडिया चैनल सरकार को आईना दिखाने में लगे हुए है। जिस कारण सरकार में बैठे लोग बेचैन होते है। यही कारण है कि बदले की भावना से सच्चाई दिखाने वाली मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, ताराचंद चौधरी, जियाउर रहमान, जुनैद हसन, एडवोकेट वसीम अकरम, डॉ हरीश गंगवार, महावीर गुप्ता, डॉ मंगल बाबू, रौनक जोली, साहब सिंह, संदीप चौधरी, सुरेश बाबू बाल्मीकि, हरीश कश्मीरी, करन सिंह, जगदीश गंगवार, डॉ शरबत हुसैन, मोनू सिंह, लकी सिंह, अरुण सक्सेना, मक्खन सिंह, जगदीश सिंह, नदीम, अशरफ, टोनू बक्शी बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *