मैलानी लखीमपुर खीरी-लखनऊ बरेली वाया मैलानी होते हुए मीटर गेज रेल प्रखंड पर आज से छोटी लाइन की ट्रेनों ने अंतिम रूप से औपचारिक विदाई ली ,इस मौके पर मैलानी रेलवे स्टेशन से पीलीभीत जाने वाली ट्रेन को सज धज कर दुल्हन की तरह भावुक पलों के साथ विदा किया गया।127 वर्षों से छोटी लाइन के इस अंतिम सफर को लोगों ने भीगी पलकों के साथ सेल्फी लेकर,फ़ोटो खिंचवाकर ट्रेन को अंतिम विदाई दी।जिसके बाद बरेली, पीलीभीत मैलानी लखीमपुर सीतापुर होते हुए लखनऊ अप डाउन करने वाली ट्रेनों का सफर आज अंतिम रूप से हमेशा के लिए थम गया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट