संभल- देश भर में आज कलाम साहब को याद कर कही उनकी जीवनशैली पर प्रकाश डाला गया तो कही मौन रख उनकी आत्मा को शांति की दुआ की गई शनिवार को
डॉ राशिक अनवर ने बच्चों को ए पी जे अब्दुल कलाम की पुष्पतिथि मना बच्चो को मिसाइल मैन अब्दुल कलाम की जीवनशैली पर प्रकाश डाला डॉ रशिक ने बोलते हुए कहा कलाम साहब अपनी ज़िंदगी से हम सब को वो सबक दे गए है जिस पर चल हम को अपनी ज़िंदगी सवारनी चाहिए बच्चो को बताया कि कलाम साहब गरीब घर मे पैदा हुए और गरीबी में ही पढ़ाई कर देश के लिए एक आदर्श बने और सब कुछ उन्होंने अपने देश को दिया वो चाहते तो देश का भला न कर अपनो का भला कर सकते थे लेकिन उन्होंने इस समाज के नेताओ की तरहा अपना ओर अपनो का भला नही किया उन्होंने देश को वो मिसाइल दी जिस को लोग कयामत तक नही भूल पाएंगे
इस मौके पर मुकेश केशव,तोहिद आलम,रेशव शर्मा, मो रियासत, राजा, जेद, रशिद, मो फैज़,शानू केशव,आदि मौजूद रहे।
– अंतिम विकल्प सम्भल से सय्यद दानिश अली