बरेली। मिशन शक्ति के तहत जिले में शुरू किए गए मिशन स्वावलंबन के साथ जिले के छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। जिले के व्यायाम शिक्षकों को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही थी। करीब 1 महीने तक विशेषज्ञो द्वारा इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जिसका समापन शुक्रवार को हो गया। इसके लिए जीआईसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डीएम नितीश कुमार ने शिक्षकों से कहा कि अब आप लोग बालिकाओं को प्रशिक्षित करें। उनमें जोश भी भरें, जिससे वह विषम परिस्थितियों का भी डटकर मुकाबला कर सके। बालिकाओं को जूडो, कराटे सिखाकर उन्हें उत्पीड़न के खिलाफ तैयार करे ताकि मुसीबत के समय बालिकाएं अपने इस हथियार का प्रयोग कर अराजकतत्वों को सबक सिखा सके। डीएम ने कहा कि ये कोई एक दिन का काम नहीं है, ये एक सतत प्रक्रिया है। सभी को जुड़ना होगा, लोग स्वयं जुड़ें और सब लोग मिशन स्वावलंबन का हिस्सा बनें। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि हरूनगला में एक स्थायी प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है और अब इस राजकीय इंटर कॉलेज में भी स्थायी रुप से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ये भी कहा कि जो शिक्षक यहां आएंगे उनकी हाजरी यहीं लगेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति के दौरान महिलाओं से बातचीत में उन्हें एहसाह हुआ कि काफी संख्या में विशेष रूप ये ग्रामीण अंचलों की छात्राएं केवल इस कारण नहीं पढ़ पाती हैं कि उनमें असुरक्षा की भावना पनप जाती है। तभी से उनके मन में था कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाना जरूरी है, तभी उनके मन में मिशन स्वावलंबन ने आकार लिया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से सब कुछ बदल जाता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी अतिरिक्त धनराशि, केवल उपलब्ध संसाधनों से ही मिशन स्वावलंबन चलाया जा रहा है। डीएम ने इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट मास्टर ट्रेनर्स तथा अन्य प्रशिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। इसके बाद कॉलेज में क्लासेज का जो सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्हीं की पहल पर राजकीय इंटर कॉलेज मे जो स्मार्ट क्लॉसेज़ बनवाए जा रहे है। उनको भी उन्होंने देखा।
बरेली से कपिल यादव