आजमगढ़- लगातार छात्राओं के साथ हो रहे अपराध व अत्याचार को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पूरे देश में मिशन साहसी नाम से कार्यक्रम चलाया है, जिसमें प्रतिदिन छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु विभिन्न कला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी क्रम में शुक्रवार को निशवां इंटर कॉलेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं शिब्ली नेशनल कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
संगठन मंत्री आदित्य द्विवेदी ने बताया कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। देश की बेटियां आत्मरक्षा की कला सीख कर निश्चित तौर पर सशक्त भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नगर मंत्री आकाश गौड़ ‘गीत’ ने बताया कि मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत आज 600 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक छात्राएं आत्मनिर्भर होंगी इस कार्यक्रम का संयोजन कृशानु गिरि ने किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़