मिशन शक्ति : जिला अस्पताल मे आशाओं को प्रशिक्षण के साथ ही किया जागरूक

बरेली- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिला अस्पताल में आशाओं के प्रशिक्षण के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं व बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय में जानकारी दी। विशेष परामर्शदाताओं द्वारा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु बनाने की जानकारी दी गई। बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। उसके अलावा जूडो करांटे की टीम द्वारा रामभरोसे इण्टर कालेज देवचरा बरेली में कराटें कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में जिला संरक्षण अधिकारी संध्या जायसवाल द्वारा आर्य समाज अनाथालय, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना है। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक संगठन द्वारा छोटी बिहार, अनामी पब्लिक स्कूल एयर फोर्स, शील चौराहा राजेन्द्र नगर, बरेली में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *