मिशन मर्यादा के तहत महानवा रमपुरवा पंचायत हुआ ओ.डी.एफ घोषित

बिहार/मझौलिया- मिशन मर्यादा के तहत
खुले में शौच से मुक्ति को लेकर महानवा रामपुरवा पंचायत समुदाइक भवन में को गुरुवार के दिन ओडीएफ घोषित किया गया इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन जे एस एस अभय कुमार की अध्यक्षता में की गई । जिसमें मुखिया राम लखन ठाकुर , उप मुखिया हसमत अली,वार्ड सदस्य अंजू देवी,बढिया देवी ,इकराम मिया,फकरुल हसन,हाजरा खातून,सहित 15 वार्ड उपस्थित रहे. बताते चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी वार्ड सदस्यों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र समर्पित कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय कुमार ने कहा की गांधी का सपना और धीरे-धीरे सफल होता दिखाई दे रहा है आम जनों में भी खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है । जिससे सिर्फ समाज ही नहीं देश का भी विकास संभव है एवं अनावश्यक बीमारियों में लगने वाली पैसों का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया जाएगा.यह देश का विकास नहीं तो और क्या है अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्रवाई समाप्त की गई. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया सरपंच, एस आर पी उत्तम कुमार ,स्वच्छाग्रही पंकज कुमार, नरेश बैठा, पंचायत सचिव रामबृक्ष पासवान , आदि मौजूद रहे ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *