बरेली। मैथोडिस्ट चर्च से जुड़ी प्रॉपर्टियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नए एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी परमिंदर मैसी के कार्यभार संभालते ही शुक्रवार को तहसील टीम ने अचानक इंग्लिश स्कूल की प्रॉपर्टी पर छापा मारा और उसे सील कर दिया। इससे एक दिन पहले तहसील प्रशासन की टीम बिशप हाउस में बिशप सीजी दयांनद से मिली थी। तहसील प्रशासन की टीम ने सरकारी खाते मे राजस्व जमा करने को कहा। जिस पर बिशप ने उन्हें बताया था कि मैंने हाल ही मे कार्यभार संभाला है। नये सेक्रेट्री राजस्व टीम को रोकने मे नाकाम रहे। जिस पर टीम ने इंग्लिश स्कूल समेत एक अन्य प्रापर्टी को सील कर दिया। कार्रवाई इतनी अचानक हुई कि स्कूल से जुड़े लोग और आसपास के लोगों में खलबली मच गई। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक चर्च से जुड़े संस्थानों पर करीब 77 लाख रुपये का बकाया है। इसमें से अकेले मुंबई के बिशप सी.जी दयानंद पर लगभग 73.70 लाख रुपये की वसूली बनती है। इनके खिलाफ पहले भी रिकवरी सर्टिफिकेट जारी हो चुका है लेकिन रकम जमा नही की गई। अब एडीएम (वित्त-राजस्व) के आदेश पर सख्ती शुरू हो गई है। इसी बीच डॉरिस नेथन केस ने भी तूल पकड़ लिया है। सिविल लाइंस निवासी डॉरिस नेथन ने अपने दिवंगत पति जे.आर. नेथन की 3.25 लाख रुपये ग्रेच्युटी की मांग की थी। श्रम विभाग ने 16 मार्च को आदेश जारी करते हुए जिम्मेदार पदाधिकारियों पर वसूली के निर्देश दिए। इस केस में एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सुनील मसीह, हनुक बी. रान और मुंबई के बिशप डॉ. अनिल कुमार सरवन्द के नाम शामिल हैं। तहसीलदार ने तीनों को नोटिस भेजकर बकाया रकम चुकाने का आदेश दिया है। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई मे नायब तहसीलदार विदित कुमार, जुराबर सिंह, प्रेमराज, समरपाल और कमल कुमार शामिल रहे। टीम ने प्रॉपर्टी को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक 20.45 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। पहला चेक 5.87 लाख और दूसरा चेक 14.58 लाख का चेक मिला है। बकाया राशि जल्द ही वसूल की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव