मीरजापुर-शराब पीते ही पूर्व प्रधान हुआ अचेत ।मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापांख गांव का है।शराब पीते ही पूर्व प्रधान अमरेश पटेल के अचेत होने के बाद परिजनों ने आनन फानन में ले जाकर मड़िहान के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया ।उधर परिजनों ने जताई मिलावटी शराब होने की आशंका जताया उन्होंने कहा कि मिलावटी शराब पी लिए है जिसकी वजह से आज ये दिन देखना पड़ रहा है ।प्रधान की तवीयत की चर्चा सुन कर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
*मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट*