बेहट(सहारनपुर) – ईद उल फितर को लेकर कोतवाली बेहट प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की गई।
रविवार को बेहट कोतवाली प्रांगण में आयोजित बैठक में बोलते हुए सीओ बेहट ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि हमे सभी त्योहारो को मिलकर मनाना चाहिए, त्योहार शांति के प्रतीक होते है। उन्होंने कहा कि त्योहारो के मौके पर अगर कोई शांतिभंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि बेहट कस्बा ही नही बल्कि पूरा क्षेत्र बहुत ही शांतिप्रिय क्षेत्र है। यहां की आवाम अम्न पसन्द है। उन्होंने कहा कि यहां के हिन्दू-मुसलमान मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहारो में शिरकत करते है। नवांगत इंस्पेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि किसी की भी कोई समस्या हो तो फरियादी सीधे उनसे आकर मिले। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति से त्यौहार मनाये।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शाहमहमुद हसन,पूर्व सभासद अब्दुल मालिक, व्यापारी नेता वशिष्ठ गुप्ता, मुकेश राणा ,राकेश गाबा, अवनीश अग्रवाल, अनिल सिंघल, मास्टर जमील, दिलशाद प्रधान, राव जहीर, प्रधान मशकूर आलम, सोनू प्रधान, मुस्तकीम अय्यूबी सभासद, फौजी भैया सभासद, आरिफ मंसूर सभासद, मिर्ज़ा फजलुर्रहमान, मुकेश चुघ, कुक्की, मास्टर जमील, महमूद प्रधान, मुस्तकीम प्रधान, एमए काज़मी आदि मौजूद रहे।
-सुनील चौधरी, सहारनपुर