वाराणसी/पिंडरा – क्षेत्र प्रसिद्ध मिराशाह के मेले में गुरुवार को सुबह 9 बजे गुब्बारा भरने वाला गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही सुबह कम भीड़ होने के चलते बड़ी घटना होने से बच गया। विस्फोट से मेला क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र का हरसिंहपुर निवासी छोटेलाल 32 वर्ष अपने बगल के गांव पडराव नेवढ़िया निवासी सोनू 12 वर्ष के साथ मेले में गुब्बारा बेचने आया था लेकिन सुबह जब वह गुब्बारे में सिलेंडर से हवा (गैस) भर रहा था तभी वह तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया। जिसके चलते जहाँ दोनो गुब्बारा बेचने वाले घायल हो गए वही उसके बगल से गुजर रहा जमापुर निवासी जितेंद्र पटेल 16 वर्ष भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताते है कि विस्फोट इतना तेज था कि एक किमी दूर तक गूंज सुनाई दी और उसका मलबा 50 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकराने के बाद गिरा। गोलाकर सिलेंडर विस्फोटक के बाद एक चादर के रूप में हो गया। सुबह का समय होने से मेले में अधिक भीड़ न होने से घटना बड़ी इन्ही हुई। यदि शाम को घटना होती तो बड़ी संख्या में लोग हताहत होते।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी