मिरगो बनी मिशाल, महिला रोमियो दस्ता आमजन के बीच हमेशा तैयार

बाड़मेर/राजस्थान- कोरोना को हराने के लिए कलयुगी डॉक्टरों के साथ हमारे बाड़मेर पुलिस के लगभग दो हजार जवानो के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों का रोमियो दस्ता भी एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए है। अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना महिला पुलिसकर्मी वैसे तो चौबीस घंटे मुस्तैद रहतीं हैं लेकिन फिर भी12-14 घंटे की कठिन परिस्थितियों में डयूटी कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपीले कर रहे है।

जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान लॉकडाउन के समय बाड़मेर शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ अब पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम कोरोना संदिग्ध ओर जगह जगह सड़कों पर घूम रहे लोगों के आजकल रेस्क्यू करने में भी लगी हुई है। रोमियो दस्ता टीम द्वारा लगभग दो तीन हजार से अधिक यातायात पुलिस के साथ मिलकर समय-समय पर वाहनों के चालान बनाए गए हैं।

मिरगो चौधरी के नेतृत्व में अक्सर रोमियो दस्ता हमेशा शहरी क्षेत्र में तैयार मिलता है। शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सम्भालने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।हमेशा चाक चौबंद, कोराना भड़भड़ी से सुरक्षित रहे अपनों के बीच में, आमजन को सहजता में समझाकर
टीम भावना को अपना परिवार समझती है और इनके साथ में गजू चौधरी, भंवरी,कमला,जियौ,हिरा चौधरी ओर अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ महिलाओं और अध्ययनरत बालिकाओं की सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती है।

ऐसे समय में कोरोना के संक्रमण में दूसरों को बचाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों और जवानों के सामने खुद को हाइजीन रखना बड़ा चैलेंज बनकर सामने आया है। बाड़मेर जिले में भी पिछले दिनों लगातार सरकारी आंकड़ों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों से खुद के हाइजीन का ध्यान रखने की अपील की गई थी ।

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सम्भाल रहे पुलिस अधिकारी अमर सिंह राजपुरोहित इसे पुलिसकर्मियों के लिए कठिन परीक्षा बताते हुए कहते हैं कि पुलिस महकमा लगातार जनसेवा के लिए मैदान में तैनात है, ऐसे समय उसके सामने खुद को भी संक्रमण से बचाए रखना सबसे बड़ा चैलेंजे है। उन्होंने खुद अपने साथ में नियुक्त पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचने के समय समय पर टिप्स दिए है।

बाड़मेर जिले की पुलिस दस्ते में ऐसे कई पुलिसकर्मी है जो शुगर और बीपी, नशेड़ी प्रवृत्ति के साथ साथ अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। लेकिन वह भी संकट के समय डयूटी में लगे हुए है। ऐसे में उनपर संक्रमण की चपेट में आने का खतरा लगातार बना हुआ है। मौजूदा समय में एक पुलिस अधिकारी के भी कोरोना के संक्रमण में आने के बाद अब हमारे सामने चुनौतियां और बढ़ गई है। दो हजार की नफरी की जांच पड़ताल करने पर कोराना भड़भड़ी के मरीज़ हमारे बीच में भी मिलेगा। सभी चुस्त दुरुस्त होगे इस बात को मोजूदा हालात को देखते हुए कहना बहुत मुश्किल है।

लोगों से की भावुक अपील : इस बीच रोमियो दस्ता महिला पुलिस ने मीडिया के जरिए लोगों से भावुक अपील की है। कोरोना को हराने की जंग में तैनात बाड़मेर जिले में पुलिस कर्मियों की तरफ से लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा है कि हम भी महिलाओं के घर परिवार है। मेरे बच्चे भी देख रहे है मेरा घर पर रास्ता। इसके साथ एक अन्य महिला पुलिसकर्मी जीयौ चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कह रही है कि जब-जब सरकार हमारे कोोजहां जहां पर तैनात करेंगी उस दिन भी यहीं पर सदैव तत्पर मिलूंगी। आज़ भी अपने कर्तव्य निभाने के लिए ओर आगे भी हिफाजत तब भी करुंगी और आगे भी जारी रखूंगी।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *