शाहजहांपुर – नगर के थाना सदर बाज़ार क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक नकली बीडी बनाने के कारखाने में छापेमारी करके लाखो रुपयों की नकली विभिन्न मार्को की बीडी के साथ कारखाना संचालक सहित 4 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है पिछले 4 वर्षो से बीच नगर में उपरोक्त कारखाना संचालित किया जा रहा था जिसकी किसी को भनक भी नहीं लगी थी 4 साल तक नामीगिरामी कम्पनियों की बीडी बनाकर कम्पनियों के चुना लगा रहे थे।
जानकारी के अनुसार थाना सदर बाज़ार क्षेत्र के मोहल्ला अलीज़ई में पिछले 4 वर्षो से अनुपम गुप्ता नामक व्यक्ति एक बीडी बनाने का कारखाना संचालित कर रहा था जिसके लिए उसने फरुखाबाद के सोनू रंजित व् कन्नौज के दिनेश नामक कारीगरों को लगाया था उपरोक्त लोग बीडी बनाने के साथ साथ मार्किट में सप्लाई करने में भी मदद करते थे पुलिस ने रात के समय जब छापा मारा तो वहा से 44 बड़े बोरे अधबनी बीडी उसके अतिरिक्त 7 अन्य बड़े बोरो में बुलबुल छाप पूजा छाप गुरुपद छाप शेर छाप और गाय छाप बीडी के साथ 5 बड़े बोरो में विभिन्न कम्पनियों के रेपर मोहरे और पेड वरामद किये है।
अपर पुलिस अधिक्षक दिनेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया की उपरोक्त लोग पिछले 4 वर्षो से नगर के मोहल्ला अलीज़ई में कारखाने का संचालन कर रहे थे सुचना मिलने पर छापा डाला गया तो वहा पर लाखो रुपयों की नकली बीडी वरामद हुई है कारखाना मालिक के साथ तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ़्तारी करने वाली टीम को पुलिस अधिक्षक शाहजहांपुर की ओर से 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई है।
-अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर