मितौली/खीरी – आज पूरे देश मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूसे मोहम्मदी हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जा रहा है वही पूरे देश मे मंदिर – मस्जिद को लेकर सियासी दल राजनीति करने में लगे है और हिन्दू – मुस्लिम नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने में लगे है वही लोगो द्वारा सौहार्द्य बनाये जाने का भी भी पूरा प्रयास कर कौमी एकता को बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है, आज जुलुस ए मोहम्मदी में लोगो द्वारा अपने परम्परागत जुलूस के साथ आगे आगे तिरंगा झंडा लेकर नारे लगाते नजर आए, मितौली कस्बे के जुलूस ईद मिलादुन्नबी में दिखी धर्म भावना के साथ साथ देश भावना।। 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही एहतराम के साथ अक़ीदतमन्दो द्वारा निकाला गया। हजारो की संख्या में नन्ने मुन्ने बच्चे हाथों में इस्लामी झंडा लेकर निकाला जुलूस,जुलूस में लहराता नज़र आया तिरंगा झंडा वही इस्लाम धर्म के उलेमाओ ने बताया कि हम लोग मुसलमान होने के साथ हिंदुस्तानी पहले और हमारा मजहब नही सिखाता आपस मे बैगर करना। आज के दिन इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मुहम्मद साहब की पैदाइश का दिन है। इस मौके पर मदरसा शराफ़त अहमदी जूनियर हाईस्कूल के संस्थापक इसरार अहमद किदवई , व्यवस्थापक मो० अमीर किदवई अपने मदरसे के छात्रों के साथ मौजूद रहे इसी के साथ नूरी जामा मस्जिद के इमाम यूसुफ़ रज़ा, इस्लामनगर मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ नसीम, मौलाना रहमत अली , इंतजार , महमूद शाह,शाहनवाज नासिर, महबूब अली, हारून, सदर यूसुफ खान, कमाल खा, महताब अली, अंजार, हसन जाज़िब आब्दी,आरिफ,रिजवान,समसू,शालू ,नादिम,हाशिम फैज, राशिद खान,मुन्ना टेलर,आशिफ खान,मेराज अली,परवेज, सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण सहित नन्ने मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।
-रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी