मितौली/खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मितौली में 24 कुंडली शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन कस्बा मितौली के आदर्श इंटर कॉलेज के सामने मेला मैदान में 24 नवंबर से 28 नवंबर तक चला इस यज्ञ महोत्सव के कार्यक्रम में चौथे दिन 27 नवंबर 2018 दिन मंगलवार को सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे शाम तक ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग व्यायाम तथा 8:00 और 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ तथा दीक्षा समारोह यज्ञ तू बीत तथा विद्यारंभ और नामकरण संस्कार आदि कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के प्रसिद्ध आचार्य हो और महंतों द्वारा कराए गए शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण और दीप यज्ञ कराया गया दीप यज्ञ में मिताली कस्बे सहित क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक माताओं बहनों ने दीप जलाकर विश्व कल्याण की शांति व अमन के लिए दुआ मांगी प्रज्ञा पुराण की कथा शांतिकुंज के प्रसिद्ध आचार्य संत सत्य प्रकाश श्रीवास्तव टोली नायक सहायक आचार्य अमरपाल जी व आचार्य राम नरेश के मुखारविंद के से विस्तार तथा पूर्वक मार्मिक ढंग से पुराणों की कथा सुनाई गई कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए मितौली में आयोजित मेला मैदान में 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण का आयोजन युग ऋषि वेद मूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य महंत एवं परम परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के शूज संरक्षण एवं ऋषि तंत्र के मार्गदर्शन एवं देखरेख में मानव मात्र की सद्बुद्धि प्रदान कर सही मार्ग में प्रेरित करने के उद्देश्य से इस विराट आयोजन में सहज उपलब्ध देवी प्रवाह द्वारा मनुष्य का देवता का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण तथा सुख शांति एवं समृद्धि का वातावरण बनाने के उद्देश्य से श्रद्धा लगन एवं विश्वास की भावना से भक्तजनों द्वारा यज्ञ को आहुति समर्पित की गई इस 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले मास्टर कामता मौर्य , अजय , लाल बहादुर सिंह सहित युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, रजनीश जयसवाल और सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी