मितौली/खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली में आज से पाँच दिवसीय शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । 24 कुंडीय यज्ञशाला आयोजन परिसर में आज मितौली सहित आसपास के कई सहित जनपद से आए गायत्री परिजनों ने कलश पूजन कर भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश पूजन का संस्कार गायत्री परिवार के प्रतिनिधि अमरपाल मौर्य द्वारा कराया गया । कलशपूजन क्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान दिनेश कुमार मास्टर सम्मिलित हुए कलशयात्रा से वापस लौटे सभी कलशों अक्षत पुष्प वर्षा करके स्वागत किया । कलशयात्रा मेला मैदान आयोजन स्थल से आरम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर तक पहुँची जहाँ महिलाओं पवित्र जल कलशो में भरा । कलश यात्रा में गायत्री परिवार की बहनें ‘हम सुधरेंगे युग सुधरेगा’, ‘हम बदलेंगे-युग बदलेगा’, ‘आओ आओ सुहागिन नारी, कलश सिर धारण करो’ जैसे गीत गाते हुए सभी से यज्ञ आयोजन में सम्मिलित होने की अपील करते हुए चल रहीं थीं। सायंकालीन कार्यक्रम में टोली नायक सत्यप्रकाश जी की टोली द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ किया । आयोजन मण्डल के कामता प्रसाद मौर्य ने बताया कल आयोजन के दूसरे दिवस के आयोजन में कल प्रातः कालीन गायत्री महायज्ञ देव पूजन के साथ प्रातः 8 बजे से आरंभ होगा । कलश यात्रा में युवा मण्डल, प्रज्ञा मण्डल, महिला मण्डल सहित भारी संख्या में गायत्री परिजन और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। यह जानकारी युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रतिनिधि अनुराग मौर्य ने दी ।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
मितौली के मेला मैदान परिसर में गायत्री परिवार का 5 दिवसीय आयोजन
