बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव फरीदापुर रामचरन में दो पक्षों के बीच ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया। जिसमें शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले पंकज पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम बल्लिया पूर्वी, रमेश पुत्र चन्द्रसेन निवासी ग्राम फरीदापुर रामचरन, खेमकरन पुत्र गंगाराम, भानू प्रताप पुत्र खेमकरन, खेमपाल पुत्र प्यारे लाल, शिवदयाल पुत्र मुन्ना लाल निवासीगण ग्राम फरीदपुर रामचरन की गौटिया, सुरेश पुत्र चुन्नीलाल निवासी गांव माधोपुर माफी थाना फतेहगंज पश्चिमी का शांति भंग में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।।
बरेली से कपिल यादव