मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर मार देने का मायके पक्ष ने लगाया आरोप

आजमगढ – जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंडनपुर निवासी नीलम पत्नी दिनेश्वर उर्फ बद्री दुबे उम्र लगभग 28 साल को घर में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर मार देने का आरोप मायके पक्ष ने लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली में आठ के खिलाफ तहरीर दी जिसपर पुलिस ने धारा 498,304बी एव 1961 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।और आरोपी अभी तक फरार है। वही 12 दिसम्बर को शाम लगभग 04 बजे घर मे नीलम के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर जला देने का आरोप मायके पक्ष ने लगाया।जिसमे बुरी तरह से झुलसी नीलम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी 13 नवम्बर की सुबह मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। नीलम की शादी 25 मई 2014 को हुई थी वह तीन बहन चार भाई थे। नीलम को एक 03 वर्ष का लड़का कार्तिक है। दो दिन पूर्व सोमवार 10 दिसम्बर को मायके से पति ने फोन कर यह कहते हुए बुलाया की जरूरी कार्य है और दो दिन बाद आग से जलमरी। वही नीलम के भाई रविशंकर पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय केदार ने एक लाख रुपये,एक बाइक दहेज में बार बार मांग की जाती रही नही देने पर बार बार मेरी बहन को मारा पीटा जाता रहा।और मेरी बहन को मार दिया गया आदि आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पति दिनेश्वर उर्फ बद्री जेठ परमेश्वर, जेठानी नीतू,जेठ पंकज,सास सुशीला,ननद रीता,मामा का लड़का लल्लू पांडेय,व मामा उमा पाण्डेय पर दहेज उत्पीड़न एव हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मायका रणवीरपुर थाना सराय लखनसी जनपद मऊ की थी।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *