मीरगंज, बरेली। माह -ए – रमजान को देखते हुए एसडीएम मीरगंज की अध्यक्षता में थाना मीरगंज परिसर में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की। बैठक में एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि रमजान में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। मस्जिद में पांच आदमी से ज्यादा नमाज और तरावीह न पढ़ें। वहीं, सामूहिक रूप से इफ्तारी पार्टी न कराएं। उन्होंने कहा कि रमजान मे सहरी और इफ्तार के वक्त ज्यादा एहतियात बरतना है। इफ्तार पार्टी न कर जरूरतमंद लोगों को राशन या इफ्तारी पहुंचाए। छतों पर नमाज अदा न करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज और इबादत करें। सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने कहा कि लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।रमजान माह में भी नमाज घर में ही पढ़े। किसी भी वक्त की नमाज के लिए आस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा होकर नमाज पढ़ना प्रतिबंधित है। प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में थाना मीरगंज क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित धर्मगुरु शामिल रहे।।
-बरेली से कपिल यादव