शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ में शुक्रवार को आयोजित गणमान्यो की बैठक में प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा। पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सम्भावित प्रत्याशियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, सम्भावना जताई जा रही है कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के चुनाव लडने पर रोक लगा दी जाए। चुनाव के दौरान प्रत्याशी अवैध तरीके से ही प्रचार-प्रसार करे। किसी पर भी कोई भी अशोभनीय टिप्पणी न करे। जिससे की टकराव की स्थिति बन जाए। और शान्तिभंग न हो। क्योंकि आचार संहिता लगने पर चुनाव आयोग ही सर्वेसर्वा होता है। शान्तिभंग होने पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। गांव में अगर अवैध शराब की ब्रिक्री या अन्य कोई भी अवैध कार्य चल रहे हो उसके सूचना तुरंत पुलिस को दे। अचार संहिता लगने के तुरन्त बाद जिसके पास शस्त्र लाइसेंस है वह उन्हें तुरन्त थाने में जमा करा दे या फिर किसी दुकान पर जमा कराकर उसकी रसीद जरूर दिखा दे। मीटिंग में जिला पंचायत सदस्य समीरूद्दीन खां, आसिफ खां, जान मोहम्मद, आशिफ खान, नरपत सिंह सहित क्षेत्र के प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी व बीडीसी के प्रत्याशी मौजूद रहे। मीटिंग की व्यबस्था कांस्टेवल मो यामीन ने संभाली।।
बरेली से कपिल यादव