बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के रहपुरा अंडरपास के पास रोड किनारे बनी हनुमान की 20 फिट ऊंची प्रतिमा को शुक्रवार की रात्रि में खुरापातियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने लोगों को शांत किया। पुलिस क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक करा रही है। कस्बा मे हाइवे के रहपुरा अंडरपास के धर्मस्थल में हनुमान की 20 फिट ऊंची प्रतिमा लगी है। मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सालिगराम सुबह शाम मूर्ति की पूजा करते है। शुक्रवार की शाम पूजा कर वे घर चले गए। रात मे खुरापातियों ने हनुमान की मूर्ति को ईंट व डंडे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह लोग धर्मस्थल पहुंचे। लोगों को मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली। उन्होंने कस्बा में मामले की जानकारी लोगों को दी। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना पर आक्रोश व्यक्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने कारीगर को बुलाकर क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंदिर के पास एक पकौड़ी की दुकान लगती है। शाम को शराब का सेवन करने वाले जम जाते हैं। कुछ साल पहले रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी में रह रहे एक व्यक्ति ने शराब पीकर हनुमानजी की पूंछ तोड़ दी थी। उसमें समझौता हो गया था। दूसरी बार फिर मूर्ति को खंडित कर दिया। लोगों में इस से आक्रोश है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, चौकी प्रभारी राजेश सिंह रावत ने पुजारी व ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही प्रतिमा को खंडित करने वाले को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद प्रतिमा को ठीक कराया गया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले मे थाने में कोई तहरीर नही दी गई है फिर भी खुराफाती की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव