फरीदपुर, बरेली। खुराफाती ने माहौल खराब करने के लिए थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव ढकनी के शिव मंदिर पर डबल मर्डर होने की फर्जी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना देने वाले कॉलर ने अपना फोन बंद कर लिया है। पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को चिन्हित करने के लिए उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर थाने मे कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान खुराफाती ने ढकनी गांव के शिव मंदिर पर झगड़ा होने के बाद डबल मर्डर होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर टीम को लेकर गांव पहुंचे। शिव मंदिर पर सन्नाटा था। उन्होंने कॉलर का फोन मिलाया। इसके बाद उसका फोन नंबर बंद जाने लगा। कॉलर आईडी मे उसका नाम सलमान खान बताया गया। पुलिस ने गांव मे सलमान के नाम के युवक की जानकारी की लेकिन उसका कुछ पता नही चला। इसके बाद पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले आरोपी का मोबाइल सर्विलांस लगाया। इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि माहौल खराब करने वाले को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। आरोपी को शीघ्र ही चिन्हित करके कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव