तीसरे अशरे में जहा मस्जिदो में कुरान पाक मुकम्मल हो रहे हे मस्जिदे सज रही हे वही लोग अपने मकानों पर कुरान पाक की तिलावत करा रहे हे।
सम्भल के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी पीर जनाब सैय्यद ज़्याउल हसन साहब के मकान पर तीन हफिजो ने मिलकर कुरान पाक की तकमील की जिसके बाद दुआ कराई गयी
शबिने की सदारत कर रहे हज़रत अल्लामा व मौलाना अबरार मिस्वाही प्रबन्धक मदरसा रजाए हसनैन ने बताया क़ुरआने मजीद का सुन्ना पड़ना देखना छुना इबादत हे और इस क़ुरआने पाक को अल्लाहा पाक ने माहे रमजानुल मुबारक में नाजिल फरमाया और इसकी हिफाज़त की जिम्मेदारी खुद खालिक़े कायनात ने अपने जिम्मे ली इसमें कोई भी परिवर्तन नही कर सकता इस मौके पर हाफिज व कारी याकूब साहब अध्यापक रजाए हसनैन हाफिज निजामुद्दीन व हाफिज मुजफ्फर हुसैन साहब मोजूद रहे।
सरपरसत्ती कर रहे पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हज़रत पीर सैय्यद अज़हर हुसैन साहब सादर मदरसा रज़ाए हसनैन ने सभी के हक़ में दुआ की। इस मोके पर से मुदस्सिर हुसैन, से फारूक हुसैन, कमर नवाज़, से शान, से मंज़ूर, अमन, आरिफ, आसिम, व अन्य मोहल्ले के लोग दुआ में शरीक रहे।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट