बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में हजारों लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसमें कई महिलाओं के छोटे बच्चे हैं। ऐसे में स्तनपान कराने को लेकर मांओं में काफी संशय है। लेकिन डाक्टरों ने साफ कर दिया है कि अगर मां को कोरोना संक्रमण का संदेह है तो भी बच्चे को स्तनपान कराया जा सकता है। इसमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। मां स्तनपान कराते समय हाथ को अच्छे से धोए और मास्क का उपयोग जरूर करे। छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते उनके कोरोना वायरस से संक्त्रमित होने का खतरा रहता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी इस बारे में लोगों को जागरूक करने में जुटा है । इस बारे में पोस्टर और पम्पलेट जारी कर जरूरी सावधानी बरतने के प्रति सचेत किया जा रहा है। अस्पतालों को भी यह निर्देश है कि यदि मां कोविड-19 से संक्त्रमित है या उसकी सम्भावना है, तब भी स्वास्थ्य कर्मचारी स्वच्छता के सारे मानकों का पालन करते हुए बच्चे को जन्म के पहले घंटे में मां का दूध पिलाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बच्चे के छह माह का होने तक केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा यदि बच्चा बीमार है और वह कोविड-19 से संक्त्रमित है या उसकी सम्भावना है तो भी मां उसे पूरी सावधानी के साथ अपना दूध पिलाती रहे।।
– बरेली से कपिल यादव