राजस्थान/सादड़ी- आगामी 3नवंबर को होने वाले माली समाज सादड़ी द्वारा निर्मित माली समाज भवन के लोकार्पण की पत्रिका का विमोचन माली समाज गोड़वाड़ युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली, श्री चारभुजा फूल माली विकास संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल स्वरुप जी गेहलोत , समाज सेवी मदन लाल गेहलोत,अमृत गोयल के सानिध्य में समाज प्रबुद्धजनों ने किया तथा समाज की एकता दिखाते हुए लोकार्पण समारोह को भव्यतम बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कालुराम गोयल व जसराज गेहलोत ने पत्रिका पढ़कर सबको इस समारोह में आने का निमंत्रण दिया। समाज के प्रबुद्ध जनों ने चारभुजा मंदिर में पत्रिका देकर पत्रिका वितरण का कार्य शुरू किया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों से सामूहिक विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से 3नवंबर को सादड़ी में माली समाज के प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया। लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने के लिए समाज बंधुओं की अलग अलग व्यवस्था समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट शंकर देवड़ा,छगन गेहलोत, किशनलाल देवड़ा, गिरधारी लाल देवड़ा, राजेश देवडा, पन्ना लाल गेहलोत, रमेश देवड़ा,नरेश तंवर, जीवराज देवड़ा, रुपाराम सोलंकी , शंकर लाल परिहार, मांगी लाल गोयल समेत प्रबुद्ध जन व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 3नवंबर को होने वाले इस लोकार्पण समारोह में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, उद्योग पति चुतरा राम गेहलोत,संत चेतन गिरी जी समेत समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे। इस समारोह को लेकर स्थानीय माली समाज में उत्साह देखा जा रहा है।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी
माली समाज भवन लोकार्पण की पत्रिका का हुआ विमोचन
