मालीपुर गांव को सांसद द्वारा आदर्श गांव के लिए गोद लेने पर ग्रामीणों ने प्रधान के आवास पर मनाया जश्न

गाज़ीपुर- दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेहटी मालीपुर गांव को सांसद अफजाल अंसारी ने आदर्श गांव गोद लिए जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रधान के मकान पर पटाखा फोड़ के व मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। प्रधान रीता कुशवाहा ने कहा कि मेरे पति की हत्या 19 मार्च को दुल्लहपुर बाजार में बदमाशों ने कर दिया था। जिससे पूरा परिवार टूट चुका था ।उस वक्त सांसद अफजाल अंसारी जी ने पूरा भरोसा दिया था, कि हर संभव मदद करेंगे। जिसके चलते गाजीपुर जनपद में प्रथम सांसद आदर्श गांव रेहटीमालीपुर को बनाया गया। जो काफी सराहनीय है ।जिससे ग्रामीणों की चौमुखी विकास होगा। गांव कई योजनाओं से वंचित था ,लेकिन अब आदर्श गांव होने से विकास होगी ।बसपा के विधानसभा अध्यक्ष रामजी कुशवाहा ने कहा कि सांसद जी ने वह पूरा बसपा कमेटी ने रेहटी मालीपुर को ही आदर्श गांव घोषित करने का निर्णय लिया था। जो घोषित किया गया ।जिसका विकास जोरों पर गांव पर होगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह यादव ,राजू कुशवाहा ,श्रीकांत पांडे, राजू मौर्य ,सुखारी राम, रामबृक्ष कुशवाहा ,रामनगर कुशवाहा, सीता चौहान ,मनमोहन सिंह ,सुरेश प्रजापति ,कालिका पांडे, दीपक खरवार, अतुल पांडे ,बबलू राम ,सुखारी राम अनिरा कुशवाहा ,देवानन्द यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *