मालगाडी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कमेटी करेगी जांच, डीआरएम ने मांगी रिपोर्ट

बरेली। जंक्शन पर शनिवार की देर रात मालगाड़ी के बेपटरी होने से खलबली मच। कंट्रोल रूम से मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों को सूचना दी गई। इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। देर रात तक मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम जारी रहा। डीआरएम भी मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है जो लोको पायलट, गार्ड के साथ गैंगमैनों के भी बयान दर्ज करेगी। शनिवार रात करीब 10.20 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अचानक मालगाड़ी आ गई और उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच रन-थ्रू (लूप) लाइन से गुजरती मालगाड़ी प्वाइंट में खराबी के कारण प्लेटफॉर्म नंबर दो की तरफ बढ़ गई थी। हादसे के समय ही 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आना था। गनीमत रही कि यह ट्रेन देरी से थी। बड़ा हादसा तो बच गया, मगर कई मीटर पटरी क्षतिग्रस्त होने से करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई। घटना के बाद ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों में आपाधापी मची रही। कंट्रोल रूम को जानकारी देने के बाद ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में जंक्शन पर खड़ी एक्सीडेंट रिलीफ (एआरटी ) ट्रेन को लाइन नंबर दो पर खड़ा कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इस बीच डाउन लाइन की ट्रेनों को एक नंबर और अप लाइन की ट्रेनों को चार नंबर प्लेटफार्म से गुजरा गया। वहीं मालगाड़ी के 21 वैगन दूसरा इंजन लगाकर रोजा के लिए भेजे गए। इस दौरान सहायक मंडल अभियंता आयुष द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, टीआई सत्यवीर सिंह, टीआई सुजीत, सी एम आई राकेश सिंह, जी आर पी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप आदि मौजूद रहे। सवा महीने में बरेली-शाहजहांपुर रेल खंड में मालगाड़ी डिरेल होने की यह चौथी घटना है। 10 दिन के अंदर ही तीसरी बार मालगाड़ी डिरेल हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *