मालगाड़ी के ऊपर 13 साल का मानसिक मंदित किशोर ने पकड़ी ओएचई लाइन, 90 फीसदी जला

सीबीगंज, बरेली। शनिवार की दोपहर एक 13 वर्षीय बच्चा परसाखेड़ा स्टेशन पर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उसने ओएचई लाइन को पकड़ लिया। हाई बोल्टेज करंट लगने की वजह से युवक करीब 90 फीसदी तक जल गया है। आनन फानन मे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि युवक इस समय बात करने की भी स्थिति में नही है। जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के रहने वाले जगदीश का पांचवी कक्षा का 13 वर्षीय बेटा सन्नी सुबह घर से चाय नाश्ता करके निकला था। सन्नी की मां किरन ने बताया कि वह चाय नाश्ता करने के बाद गांव के ही लड़कों के साथ बॉलीबॉल खेलने गया था। परसाखेड़ा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर उसने हाईटेंशन लाइन पकड़ ली। जिससे धमाके के साथ उसके शरीर में आग लग गई। हवा में उछलकर नीचे गिरा। स्टेशन मास्टर की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस पहुंची। किशोर 90 फीसदी झुलस गया है। डाक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं। सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गए। मां किरन का कहना है कि सुबह उनका बेटा मैदान में बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। परसाखेड़ा किसके साथ आ गया। दिमाग से कुछ कमजोर है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *