मार्निंग रेड मे 65 जगह पकड़ी बिजली चोरी, बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ने पर भी मुकदमा

बरेली। शनिवार सुबह जिले भर मे मार्निंग रेड की गई। इसमें 400 से अधिक कनेक्शन चेक करके 65 मकानों मे बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर शनिवार सुबह विशेष अभियान चलवाया गया। जिसमें विद्युत वितरण मंडल बरेली के अधीन विद्युत वितरण खंड रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला मे संबंधित अधिशासी अभियंता के नेतृत्व मे हाईलाइन लॉस एवं हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चेकिंग की गई। इस दौरान 414 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 14 का विद्युत भार बढ़ाया गया, जबकि 65 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वही बकाया बिजली बिल पर 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। 16 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए। इस दौरान 5.78 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। वही बिजली विभाग ने मंगलवार को रामपुर रोड की आनंद विहार कॉलोनी स्थित एक मसाज पार्लर पर 1 लाख 43 हजार का बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटा था लेकिन मसाज पार्लर संचालक ने बिना बिल जमा किए ही तार जोड़कर फिर बिजली चालू कर दी। शुक्रवार को अवर अभियंता अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिंह टीजी टू प्रफुल्ल सिंह और निशांत सिंह ने चेकिंग में कनेक्शन दोबारा जुड़ा देखा तो संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *