मार्च के अंत तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते मे होगी राशि- डीएम

बरेली। सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इन सभी 10 हजार 458 लाभार्थियों के खाते में मार्च के अंत तक राशि पहुंच जाएगी। जिसमें 40 हजार पहली किस्त, दूसरी कीमत में 70 हजार लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। उसके बाद10 हजार रुपए रंगाई पुताई समेत मनरेगा के 19 हज़ार और 12 हजार शौचालय के मिलाकर कुल मिलाकर ग्रामीण लाभार्थी के खाते में 2 लाख रुपए की धनराशि पहुंचेगी। इसके लिए भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट iay.nic.in जारी कर दी है। इसके साथ ही अगर किसी ग्रामीण को कोई समस्या होती है या उसे दलाल परेशान कर रहा है उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9454464643 भी जारी कर रखा है। इस नंबर पर शिकायत कर सकते है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया गांव में सरकारी जमीन पर कई जगह अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। 2023 से ऐसे गांव को चिन्हित करा कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर मिट्टी डलवाने का काम किया जाएगा। अमृत सरोवर के साथ ही ग्राम पंचायत को हाईटेक बनाया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में खाद को लेकर किसी प्रकार की किल्लत नहीं है। पर्याप्त मात्रा में यूरिया मौजूद है। अगर किसान को कोई दिक्कत आती है तो वह जिला कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। यहां तक कि जिलाधिकारी से भी शिकायत कर सकते है। कई किसान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इसलिए नहीं नहीं ले पाते है उनके कागजों में कोई कमी रह जाती है। कमी पूरी होने के बाद वह अपना इकेवाईसी नहीं करा पाए हैं। उनके खाते में इस वजह से रुपया नहीं पहुंचेगा। इसलिए लाभार्थी इकेवाईसी जरूर करा लें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *