बहेड़ी, बरेली। बहुजन समाज पार्टी ने मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए बैठककर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। विधानसभा प्रभारी अब्दुल बारी अंसारी के प्रतिष्ठान पर मीटिंग में बसपा मंडल प्रभारी राजेश सागर ने कहा कि बहन मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र बरेली में व जन कल्याणकारी योजनाओं के रूप मनाया जाना है। सभी कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चार बार की सरकार में बहन मायावती ने यह एहसास कर दिया कि सरकार कैसे चलती है। उन के शासनकाल में किसी भी मुस्लिम पर अत्याचार नही हुआ। जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने सभी को जिम्मेदारी सौंपी। मीटिंग में जिला प्रभारी रामदास कश्यप, पूर्व कोऑर्डिनेटर सतपाल सिंह एडवोकेट, प्रभारी मास्टर केहरी सिंह, रामचंद्र कश्यप, वसीम खान, सुरेश मौर्य, रजत राना, विधानसभा अध्यक्ष लाल सिंह गौतम, राकेश गंगवार, राजेंद्र गंगवार, इंजीनियर मुकेश गंगवार, दुर्गा प्रसाद गंगवार, हृदय नारायण राठौर, मनोहर लाल एडवोकेट, भूप सिंह, मुकेश सागर, अमरदीप, भारत सिंह, जितेंद्र सागर, अब्दुल कयूम अंसारी, मनीराम, डॉक्टर नरेंद्र पाल, करण सिंह सागर, दीनदयाल सागर, मदन पाल सागर, राम अवतार सागर, जागन लाल सागर, गंगा चरण लाल, चंद्रसेन सागर, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
