शाही, बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी सर्वेश गिरी पुत्र प्रेम गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। तहरीर देकर बताया कि उनकी मां कमला देवी(52 बर्ष) 8 दिसंबर को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन शाम तक वहां नहीं पहुंची। परिजनों ने रिश्तेदारी व कई अन्य जगह ढूंढा लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। उसकी लंबाई पांच फीट दो इंच है। कलर सांवला, चेहरा लंबा, नीले हरे रंग की प्रिंटेड साड़ी पैरों में चप्पल पहने है। शुक्रवार को उनके बेटे सर्वेश गिरी ने थाना शाही में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव