नवाबगंज बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे बेटे के साथ बाइक से मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। घायल का अस्पताल मे उपचार चल रहा है। वही भाईदूज की खुशियां गम मे तब्दील हो गई। भाईदूज के चलते गांव बारात बोझ थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत निवासी रूप देई (55) बेटा अनूप के साथ बुधवार को बरेली जिले के गांव पिपरिया घनघोरा मे भाई के घर जा रही थी। रास्ते मे हाईवे पर गांव गरगड्या के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे मे रूप देई गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल मां बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रूप देई को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनूप का इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार रूप देई के पति का निधन तीन वर्ष पहले हो चुका है।।
बरेली से कपिल यादव
