शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र गांव भंडेरी में मायके जाने पर अड़ी पत्नी को पति ने तमंचे से गोली मार दी।घायल महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है घटना कांट क्षेत्र के गांव भंडेरी निवासी गुलमोहम्मद और उसकी पत्नी रेशमा(33) मेरठ के खतौली में फेरी लगते है। करीब पांच महीने पहले गुल मोहम्मद वापस भंडेरी गांव आ गया।जबकि रेशमा साथ मे वापस नहीं लौटी। लेकिन गुरुवार सुबह अचानकरेशमा भी वापस भंडेरी गांव आ गई ।घर पहुंचते ही रेशमा मायके जाने की जिद पर अड़ गए।इसी बात पर दोनो के बीच वाद विवाद शुरू हो गया।तैस में आया गुल मोहम्मद बक्से मे रखा तमंचा निकाल लाया और रेशमा को गोली मार दी।गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया।गुलमोहम्मद भी घर से भाग नहीं।सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और गुल मोहम्मद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर