बरेली। मामूली कहासुनी मे टैंट कारोबारी को दबंगों ने जमकर पीटा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर सीओ किला और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किला पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार किला सब्जी मंडी के रहने वाले 55 वर्षीय राशिद हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन टैंट कारोबारी थे। उनकी खन्नू मोहल्ले मे दुकान है। मृतक के भाई साजिद हुसैन ने बताया कि पड़ोस मे रहने वाले भूरा ने कुत्ता पाला है। जिसको लेकर मंगलवार की रात करीब 12 बजे उनके भाई की पत्नी से पड़ोस मे रहने वाले भूरा की पत्नी से कहासुनी हो गई। जिसके बाद राशिद दोनों पक्षों को समझाने बाहर पहुंचा। इससे पहले वह दोनों पक्षों को शांत करा पाता तब तक भूरा और उसके भाई मुजीब और उसकी पत्नी ने जानलेवा हमला कर दिया। तीनों ही आरोपियों ने राशिद की बुरी तरह पिटाई कर दी। लाठी डंडो से हुए हमले मे टैंट करोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। राशिद की हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना पर सीओ किला और इंस्पेक्टर किला मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव