गाजीपुर- गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। थोड़ी ही देर में हालात बवाल की शक्ल में तब्दील हो गया। थानाध्यक्ष करंडा ने बताया कि मेदनीपुर बाजार में एक वर्ग के कुछ लोग मोबाइल एक्सेसरीज बेचने वाले दुकानदार से बहस कर रहे थे। जिसको लेकर दूसरे वर्ग के मौजूद कुछ अन्य लोगों ने एतराज जताया। इतनी सी मामूली बात को लेकर थोड़ी ही देर में दोनो वर्ग के लोग आपस में भिड़ गए और मामला तोड़फोड़ और आगजनी तक जा पहुंचा। घटना में रजाई गद्दे की एक दुकान को आग के हवाले कर दिया गया वहीं एक बाइक भी फूंक दी गई। फिलहाल सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट