शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में तीन सगे भाइयों को गोली मार दी गोली कांड की बड़ी वारदात सामने आई है यहां मामूली विवाद के बाद एक के बाद एक तीन सगे भाइयों को गोली मार दी गई सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। इतना ही नहीं हमलावरों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज इलाके के रहने वाले कमलेश का शेरू से विवाद हो गया था। विवाद के बाद शेरू ने अपने साथियों वीरू और राम निवास के सहित आधा दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया और कमलेश की पिटाई शुरू कर दी इसके बाद उन लोगों ने कमलेश को गोली मार दी। खबर मिलते ही कमलेश के दो भाई अखिलेश और जितेंद्र भी मौके पर पहुंचे। उन दोनों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आनन फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा