शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाली के मामूली विवाद में तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि लाठी-डंडे और तमंचे फावड़े आदि से से दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ । इस संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं । पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी है ।इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है ।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना अंतर्गत मुड़िया कुर्मीयात गांव में विजय रमन आज प्रातः अपनी ट्राली मोड़ रहा था । इसी बीच गांव के करण सिंह आदि आए और नाली तोड़ने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया । इस पर बात आगे बढ़ी तो दोनों पक्ष के लोग एकत्र हो गए और हमला बोल दिया । सड़क पर संघर्ष कई घंटे तक चला । इसमें करन सिंह आदि लोगों ने तमंचे से फायर किए । फावड़े से हमले किए । इन सबके वीडियो भी वायरल हुए हैं । पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए करन सिंह आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेजा गया है, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है । फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
अंकित कुमार शर्मा