बरेली – थाना फतेहगंज क्षेत्र में भैया दूज के पर्व पर अपने घर की साफ सफाई में व्यस्त सुमन की पड़ोस में रहने वाले पड़ोसियों के द्वारा अपने पालतू कुत्ते से गंदगी कराने पर कहासुनी हो गई जिसका विरोध सुमन को करना भारी पड गया।
घटना से उत्तेजित होकर और आक्रोश में आकर पडोस मे रहने बाले नन्हे, मोहनलाल ,रामपाल व उनके लड़कों ने सुमन व उसके परिवार के साथ मारपीट की और योजनाबद्ध तरीके से हाथों में सरिया चाकू लाठी-डंडे के साथ आए और पीड़ित परिवार से बिना बातचीत किये ही मारपीट करने को उतारू हो गए जिसमें परिवार के सदस्यों को काफी गंभीर चोटें आई। जिसकी सूचना थाना फतेहगंज को सुमन द्वारा दी गई और धारा 147/ 452/ 323/ 506/ के तहत एफआईआर दर्ज कराई गयी। जिसके बाद मेडिकल उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया अब पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और अपराधी घटना कर खुलेआम घूम रहे है।
एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्यवाही न होने से अब सुमन को व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है पीड़ित परिवार का उपचार जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है जिन्हें काफी गंभीर चोटें लगी हुई है।
– तकी रज़ा, बरेली