बरेली। मामूली कहासुनी के बाद पड़ोस में रहने वाली मामी सुनीता की हत्या के आरोपी भांजे बबलू को बिथरी चैनपुर पुलिस ने चाकू समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि आरोपी ने कहा कि मामी उसके मकान में कब्जा करना चाहती थी, इसलिए हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार थाना बिथरी चैनपुर के चंद्रपुर बिचपुरी निवासी सुनीता (42) के पति दिल्ली मे प्राइवेट नौकरी करते हैं। सुनीता के पति रामकुमार पिछले पांच साल से उनसे कोई वास्ता नहीं रखते। वह यहां अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे ननद के बेटे बबलू ने मामूली कहासुनी के बाद सुनीता पर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए और शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया। इस मामले मे सुनीता की मां नन्हीं देवी ने थाना बिथरी चैनपुर में बबलू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी बबलू को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उससे हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने के बाद जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान बबलू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। बबलू की उम्र करीब 19 साल है और वह पंक्चर लगाने का काम करता है। सुनीता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव