*जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार राजातालाब को देकर की कार्यवाही व कानून बनाने की माँग
*हम सबका है ऐलान-लीचिंग नही सहेगा हिंदुस्तान… बाबू अली साबरी
वाराणसी/राजातालाब -देशभर में हो रहे मॉबलिंचिग के घटनाओं को लेकर आजाद भारत समिति की अगुवाई में मंगलवार को शांति मार्च रैली के नेतृत्व में जिलाधिकारी वाराणसी सुरेंद्र सिंह के नाम का ज्ञापन तहसीलदार राजातालाब मनोज पाठक को सौंपकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून बनाने जाने व सीआरपीसी में इसके लिए कठोर कानून के लिए बदलाव करने और मॉब लिंचिंग मामले में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की माँग अनेको संस्थाओं ने की।तहसीलदार मनोज पाठक ने ज्ञापन को प्राप्त कर जल्द से जल्द ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुचाने का आश्वासन दिया।आजाद भारत समिति के संस्थापक बाबू अली साबरी ने कहा कि मॉब लिंचिंग हमारे लोकतंत्र और संविधान पर एक सवालिया निशान है।यह देश के लोकतंत्र के लिए कलंक साबित है इसके खिलाफ सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए अन्यथा हम लोग बड़ी संख्या में आंदोलित होने को बाध्य होंगे।यह शांति रैली पुर्वांचल किसान यूनियन के कार्यालय से चलकर तहसील राजातालाब के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई।इस मार्च में प्रमुख रूप से आजाद भारत समिति के संस्थापक बाबू अली साबरी,पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल,यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के आबिद शेख,किसान न्याय मोर्चा से अशोक कुमार पटेल,समाजसेवी शकील अहमद,नरेगा मजदूर यूनियन से सुरेश राठौर, अलाउद्दीन साबरी,इरफान अहमद,रुस्तम,मुस्तकीम व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा